नई दिल्ली: देश में कोरोना से बेकाबू हुए हालात और कई राज्यों में संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए कल यानि गुरुवार को पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इस बैठक में उन्होंने टीकाकरण को लेकर रणनीति पर चर्चा की। पूरी बैठक तक़रीबन आधा घंटा चली, जिसके समाप्त होते ही पीएम मोदी द्वारा कही गई मुख्य बातों के अलावा इस बैठक से संबंधित तस्वीरें वायरल हो गईं।
रुआती 10 मिनटों में ही केजरीवाल और उद्धव ठाकरे को देखकर पता लग रहा है कि उनका बैठक में बिलकुल मन नहीं लग रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता कपिल मिश्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि, “दिल्ली कोरोना से तबाह है और ये CM केजरीवाल का रवैया -आलस, तमस, कामचोरी, निकम्मापन, संवेदनहीनता, चर्बी चढ़ना, मर्यादाहीन व निर्लज्जता।”