नई दिल्ली। किसानों का आंदोलन हर दिन तेज हो रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा ने रविवार को देश भर के भारतीय खाद्य निगम (एफ सी आई) कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन को किसानों ने एफसीआई बचाओ दिवस का नाम दिया है।
प्रदर्शन 5 को
संयुक्त किसान मोर्चा से मिली जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल केा देश के किसान सभी एफसीआइ कार्यालयों के बाहर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करेंगे। किसान प्रदर्शन के बाद उपभोक्ता मामले के मंत्री के नाम सम्बंधित ज्ञापन भी देंगे।
गुणवत्ता नियंत्रण की नई सिफारिश
जानकारी के अनुसार हाल के दिनों में एफसीआई ने केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजकर गेहूं और धान की खरीद के लिए सख्त गुणवत्ता नियंत्रण की सिफारिश की गई थी। जिसका बजट सत्र के दौरान कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कड़ा विरोध किया था।
आंदोलन तेज करने की तैयारी
दिल्ली बॉर्डर पर किसान महीनों से तीन कृषि कानूनों को लेकर पहले से ही प्रदर्शन कर रहे हैं। वही अब एफसीआई के बाहर प्रदर्शन करने से देश में एक बार फिर किसानो का आंदोलन तेज होगा। किसान नेताओं का कहना है कि देश की सरकार किसानों के साथ न्याय नही कर रही है।