VIDEO - कर्फ्यू में देर रात तफरी करने निकला परिवार पुलिस ने रोका तो टी आई से बोली महिला पैर पड़ो वीडियो हो गया वायरल - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO - कर्फ्यू में देर रात तफरी करने निकला परिवार पुलिस ने रोका तो टी आई से बोली महिला पैर पड़ो वीडियो हो गया वायरल

पुलिस ने सुमित सोनी और ममता सोनी के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू में बेवजह घूमने के कराण धारा 188, पुलिस के साथ बदसलूकी और शासकीय कार्य में बाधा डालने पर धारा 353 के अलावा अन्य धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर ली



जबलपुर | कोरोना कर्फ्यू के दौरान एक ही परिवार के चार सदस्य परिवार सहित तफरी करने निकल पड़े तफरी करने के दौरान लाकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने इनसे तफरी करने को लेकर सवाल पूछा तो परिवार पुलिस के साथ बदसुलूकी पर उतारू हो गया ये परिवार शहर में लगे लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहा था, संजीवनी नगर थाना पुलिस ने बताया कि कल रात में करीब 9 बजे गुलौउआ चौक के पास बीडी कंपाउंड गढ़ा निवासी कोरोना कर्फ्यू में टहल रहे थे, इस परिवार को जब संजीवनी नगर थाना पुलिस ने देखा तो उसने रोका परिवार को समझाया कि कोरोना संकट काल में सड़क पर न निकलें लॉकडाउन है  लेकिन परिवार पुलिस के साथ बदसलूकी पर उतारू हो गया महिला पुलिस से उलझ गयी पुलिस के बार बार समझाने पर भी महिला बार बार बहस करती रही ऐसे में पुलिस ने परिवार के सदस्यों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और लॉकडाउन उल्लंघन सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुलौउआ  चौक पर चैकिंग पॉइंट लगाया गया था, मौके पर खुद थाना प्रभारी भुनेश्वरी चौहान मौजूद थीं रात का वक्त था इस बीच कोरोना कर्फ्यू और देर रात होने के बावजूद पास में ही रहने वाले सोनी परिवार के लोग टहलने के लिए सड़क पर निकल पड़े 


थाना प्रभारी ने की जनता से अपील

थाना प्रभारी ने जनता से अपील की है कि इस महामारी के दौरान लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी ऐसे में घरों के अंदर रहकर ही लोग खुद को और अपनों को सुरक्षित रखें