लॉकडाउन आखिरी विकल्प है जानिए मोदी की बड़ी बातें
कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है। ऐसी स्थिति में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदुस्तान को ये यकीन दिलाने के लिए सामने आना पड़ा और कहा कि हम इस तूफान को परास्त कर सकते हैं,पीएम मोदी ने न सिर्फ वैक्सीनेशनऔर ऑक्सीन आपूर्ति के मसले पर देश को भरोसा दिलाया बल्कि देश की सामाजिक संस्थाओं, युवाओं और बच्चों तक से अनुशासन का पालन करने की अपील भी की,आपको बताते हैं पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के फार्मा सेक्टर ने दवाइयों की प्रोडक्शन बढ़ाई है. प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए दवा कंपनियों की मदद ली जा रही है. देश के पास मजबूत फार्मा सेक्टर है. कुछ शहरों में ज़्यादा डिमांड को देखते हुए बड़े विशाल कोविड हॉस्पिटल बनाए जा रहे हैं
वैक्सीन का दायरा बढ़ाया गया
पीएम मोदी ने कहा कि 1 मई के बाद से 18 साल के ऊपर के किसी भी व्यक्ति को वैक्सीनेट किया जा सकेगा. भारत में जो वैक्सीन बनेगी उसका आधा हिस्सा राज्यों और अस्पतालों को मिलेगा. सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी. हमारा प्रयास जीवन बचाने के लिए भी है. साथ ही आर्थिक गतिविधियां और आजीविका कम से कम प्रभावित हो युवाओं और बाल मित्रों से खास अपील