बेंगलुरु: विजया नगर अस्पताल में फांसी लगाकर कोरोना मरीज ने की आत्महत्या - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

बेंगलुरु: विजया नगर अस्पताल में फांसी लगाकर कोरोना मरीज ने की आत्महत्या

 


भारत में कोरोना वायरस की लहर हर दिन खतरनाक होती जा रही है। कोरोना वायरस की जद में आने वाले लोग ऑक्सीजन की कमी के कारण तड़प तड़पकर मर रहे हैं। इसी बीच बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कोरोना मरीज ने छत के पंखे से लटकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बेंगलुरु में बीते रात 61 साल के कोविड19 मरीज ने विजया नगर अस्पताल में छत के पंखे से लटक कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने कहा है कि व्यक्ति का शव विक्टोरिया अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि 61 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों कि है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

बेंगलुरु में 24 घंटे में आए 16 हजार से ज्यादा केस

मीडिया रिपोर्ट के मुताबित, बेंगलुरु शहर में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 16,662 कोरोना वायरस के नये मामले दर्ज किए गए हैं और 124 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ शहर में संक्रमितों की संख्या 6,15,581 हो गई है। जबकि, 4,60,382 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। वहीं शहर में 1,49,624 एक्टिव केस हैं।

जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें कि जबकि पूरे कर्नाटक राज्य में अभी तक कोरोना वायरस के 12,74,959 मामले सामने आ चुके हैं। कर्नाटक राज्य का बेंगलुरु शहर कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है।

भारत में 3 लाख 46 हजार के करीब मामले आए

देश में बीते 24 घंटे में 3,44,949 नये केस सामने आए हैं, जबकि एक दिन रिकॉर्ड तोड़ 2620 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,66,02,456 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 189549 हो गई है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 220382 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसी के साथ 13862119 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। लेकिन देश में 2543914 मरीज एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।