जबलपुर जिले में आज कोरोना के 298 नये मरीज मिले तो वहीं कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 182 व्यक्ति डिस्चार्ज हुएजबलपुर | कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार सात अप्रैल को 182 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 2232 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 298 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 182 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18 हजार 731 हो गई है और रिकवरी रेट 89.84 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 298 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार 849 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 277 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1841 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 2341 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।
Home
BREAKING jabalpur
corona
covid 19India
covid 19Positve Case Jabalpur
mp breaking news
Top
जबलपुर जिले में आज कोरोना ने फिर नया रिकार्ड बनाया तो वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गयी
जबलपुर जिले में आज कोरोना ने फिर नया रिकार्ड बनाया तो वहीं कोरोना से दो लोगों की मौत हो गयी
जबलपुर जिले में आज कोरोना के 298 नये मरीज मिले तो वहीं कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 182 व्यक्ति डिस्चार्ज हुएजबलपुर | कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार सात अप्रैल को 182 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 2232 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 298 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 182 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 18 हजार 731 हो गई है और रिकवरी रेट 89.84 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 बजे तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 298 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार 849 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 277 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1841 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 2341 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।
Tags
# BREAKING jabalpur
# corona
# covid 19India
# covid 19Positve Case Jabalpur
# mp breaking news
# Top
Share This
About Jai Bharat Express
Top
Labels:
BREAKING jabalpur,
corona,
covid 19India,
covid 19Positve Case Jabalpur,
mp breaking news,
Top