पुलिसवाले ने गुस्से में दो लोगों को सरेराह गोली मार दी जानिए इस वीडियो की सच्चाई
वीडियो कई दावों के साथ वायरल हो रहा है कहीं इसे गुजरात के सूरत का, तो कहीं इसे उत्तर प्रदेश से जोड़ा जा रहा है
दावा
सोशल मीडिया पर पुलिस की वर्दी में दिख रहे एक शख़्स के गोलियां चलाने और उससे दो लोगों की कथित मौत होने का वीडियो वायरल है कोई इसे पुलिस की गुंडागर्दी बता रहा है तो कोई जंगलराज
यह हम क्या देख रहे हैं 😢😢😢
क्या कसूर था जो एक दम 2 2 जान लेली 😢
वीडियो सूरत civil हॉस्पिटल के बाहर का बताया जा रहा है
पड़ताल
हमारी पड़ताल में ये वीडियो असल में किसी मर्डर का नहीं, बल्कि एक वेबसीरीज़ की शूटिंग का निकला। और ये शूटिंग सूरत में नहीं, हरियाणा के करनाल शहर में हुई है
वीडियो के बैकग्राउंड में Friends Cafe लिखा दिख रहा है. गूगल सर्च करने पर इस कैफे से मिलती-जुलती तस्वीर करनाल के Friends Cafe की थी. हमने फ्रेंड्स कैफे, करनाल से संपर्क किया. कैफ़े के मालिक, कृष्ण नरवाल ने बताया कि ये घटना क़रीब तीन महीने पुरानी है.
कृष्ण के ज़रिए हम वीडियो में पुलिस की वर्दी में गोली चलाते दिखे शख़्स तक पहुंचे. इनका नाम विनय कुहाड़ हैं. यह एक्टर, प्रोड्यूसर हैं. वायरल वीडियो इनकी आगामी वेबसीरीज़ की शूटिंग का है
विनय ने बताया,
ये हमारी जल्द आने वाली वेबसीरीज़ की शूटिंग के दौरान किसी ने फोन से बना लिया है. इस वीडियो में गोली चलाने वाला एक्टर मैं ही हूं. जिन्हें गोली लगी है, वो एक्टर हैं श्वेता सिन्हा और देव. हम अप्रैल महीने के आखिर तक ये वेबसीरीज़ लॉन्च करने वाले हैं. 2018 में गुरुग्राम में जिला न्यायधीश रहे कृष्ण कांत की पत्नी और बेटे को उनके सुरक्षा अधिकारी ने गोली मार दी थी. ये वेबसीरीज उसी घटना पर आधारित है. अभी हमने वेबसीरीज़ का नाम नहीं रखा है. ये वेबसीरीज़ के पहले शॉट का रिहर्सल था. उस दिन शूटिंग देखकर बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. उसी में से किसी ने ये वीडियो बना लिया होगा. इसे गोली मारने के नाम पर वायरल किया जा रहा है, जबकि ऐसा नहीं है. ये वेबसीरीज़ की शूटिंग चल रही है
वीडियो को ध्यान से देखने पर आप भी नोटिस कर पाएंगे कि वहां पर गोली चलने के बाद कोई ज़्यादा अफ़रा-तफ़री नहीं होती. लोग बंदूक से डरकर भागने की बजाए एक्टर्स के पास आते हैं. इसके अलावा कुछ ही सेकेंड्स में एक्टर की मौत हो जाती है, जोकि अमूमन गोली लगने पर नहीं होता
फ्रैंड्स कैफे के मालिक, कृष्ण नरवाल ने भी हमें शूटिंग के वीडियोज़ और तस्वीरें भेजी हैं
वीडियो के मेटाडेटा से पता चलता है कि ये 2 फरवरी 2021 का वीडियो है।
वीडियो का मेटाडेटा. इसमें क्रिएशन की डेट 2 फरवरी 2021 और लोकेशन करनाल है. बैकग्राउंड में ध्यान से देखने पर आपको वायरल वीडियो में दिख रहे तीनों एक्टर्स दिख रहे होंगे
फ्रेंड्स कैफ़े करनाल. इसी के बाहर हुई शूटिंग का वीडियो वायरल हो रहा है (सौ- कृष्ण नरवाल).
इसके अलावा, विनय ने वेबसीरीज़ की कुछ तस्वीरें हमसे साझा की हैं।
तस्वीर में पुलिस वर्दी में दिख रहे एक्टर विनय कुहाड़ हैं. ये वेबसीरीज़ हरियाणा की पृष्ठभूमि पर है और इसकी सारी शूटिंग भी हरियाणा में ही हुई है
नतीजा
सूरत के सिविल अस्पताल के बाहर पुलिसकर्मी के गोली चलाकर 2 लोगों को मारने के नाम पर वायरल हो रहा वीडियो करनाल का है. इस वीडियो में दिख रहे तीनों मुख्य लोग एक्टर्स हैं जो जल्द ही आ रही एक वेबसीरीज़ (जज कृष्णकांत परिवार हत्या मामला) का हिस्सा हैं. पुलिस की वर्दी पहने और वीडियो में गोली चलाने की एक्टिंग करते शख़्स विनय कुहाड़ हैं और वो इस वेबसीरीज़ के प्रोड्यूसर भी हैं।
पुलिस कर्मी ने सूरत सिविल अस्पताल के बाहर एक महिला और पुरुष को गोली मारी
नतीजा
ये हरियाणा के करनाल में हुई वेबसीरीज़ की शूटिंग का वीडियो है।