जाँच पूरी होने तक नये मरीजों को भर्ती न करें ,गैलेक्सी हॉस्पिटल को सीएमएचओ का नोटिस - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जाँच पूरी होने तक नये मरीजों को भर्ती न करें ,गैलेक्सी हॉस्पिटल को सीएमएचओ का नोटिस


जाँच पूरी होने तक नये मरीजों को भर्ती न करें ,गैलेक्सी हॉस्पिटल को सीएमएचओ का नोटिस

चेतावनी जारी की गई है कि भर्ती मरीजों के उपचार यदि कोई कमी दिखाई दी या किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो अस्पताल संचालक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी ।

जबलपुर | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया ने उखरी रोड स्थित गैलेक्सी हॉस्पिटल के संचालक को नोटिस जारी कर अस्पताल में कोविड के नये मरीजों को उपचार के लिये भर्ती करने पर रोक लगा दी है । सीएमएचओ डॉ कुररिया ने बताया कि गैलेक्सी हॉस्पिटल में  कल 23 अप्रैल को देर रात हुये हादसे की जाँच के लिये प्रशासन द्वारा समिति गठित की गई है । उन्होंने कहा कि जांच पूरी हो जाने तक अस्पताल में कोई भी नया कोरोना मरीज अस्पताल में  भर्ती नहीं किया जा सकेगा । डॉ कुररिया ने नोटिस में अस्पताल प्रबंधन को वर्तमान में उपचाररत सभी मरीजों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं । उन्होंने चेतावनी दी है कि भर्ती मरीजों के उपचार यदि कोई कमी दिखाई दी या किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो अस्पताल संचालक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी ।