माढ़ोताल पुलिस का जुएं के फड़ों पर छापा, 8 जुआंड़ि गिरफ्तार, 11 हजार 875 रूपये जप्त
जबलपुर | थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डे शर्मा ने बताया कि दिनाॅक 14-4-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि मजीठा बाबा मैदान में 2 फडों में कुछ जुआरी ताश पत्तों पर हारजीत का दांव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे है सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से मजीठा बाबा मैदान मे दबिश देते हुये संतोष पटेल निवासी विश्वकर्मा कालोनी, सोनू चौबे एवं बलराम चौबे दोनो निवासी करमेता लमती चौक, सुशील साहू निवासी गंजीपुरा तथा रवि शंकर पटेल, नवाब सिंह परिहार, दिलीप पटेल, तीनों निवासी करमेता, हरि सिंह पटेल निवासी एसबीआई कालोनी माढोताल को जुआं खेलते हुये रंगे हाथ पकड़ा सभी जुआडियों एवं दोनों फड़ से नगद 11875 रूपये एवं ताश के 52-52 पत्ते जप्त करते हुये लाॅकडाउन के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने पर सभी जुआडियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट एवं 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय भूमिका - जुआंड़ियों को रंगे हाथ जुआं खेलते हुये पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश, आरक्षक कपिल, विनीत, सुदीप, रवि, दिलीप, शिवचरण की सराहनीय भूमिका रही।