भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही हिंदी सिनेमा में भी लगातार कोरोना के बढ़ते केस सामने आ रहे हैं। बीते दिन अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया के जरिए पर इस बात की खबर दी है।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया, ‘सभी प्रकार के बचाव और ध्यान के बाद भी बदकिस्मती से मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं। सभी आवश्यक प्रोटोकॉल्स का मैं पालन कर रहा हूं और फिलहाल होम क्वारंटीन में हूं। साथ ही डॉक्टर्स की सलाह के मुताबिक बताई गई दवाइयां ले रहा हूं। मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं, जो मेरे संपर्क में आए हैं अपना कोरोना टेस्ट जरूर कराएं। आप सभी ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।’
वहीं दूसरी तरफ भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने कहा कि उन्हें हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और वह तुरंत अपने घर में ही क्वारंटीन हो गई हैं। भूमि ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘आज की बात करें तो मुझे हल्के लक्षण हैं पर मैं ठीक फील कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। मैं डॉक्टर्स के बताए सभी नियमों का पालन कर रही हूं। यदि आप मेरे संपर्क में आए हैं तो तत्काल अपना कोरोना टेस्ट कराएं। मैं इसके पॉजिटिव होने के बाद स्टीम, विटामिन सी ले रही हूं। साथ ही मैं खुशहाल मूड में खुद को चियर अप भी कर रही हूं।’
भूमि (Bhumi Pednekar) ने ये भी कहा, ‘प्लीज आप लोग अभी की स्थिति को नजरअंदाज न करें, यहां तक कि मैंने सभी बचाव के तरीके अपनाए थे और अपना पूरा ध्यान भी रखा था। मास्क लगाए, हाथों को बार-बार धोते रहें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और होने वाले लक्षणों का ख्याल रखें।’