982 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 98 हजार 200 रूपये समन शुल्क फाईन किया गया - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

982 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 98 हजार 200 रूपये समन शुल्क फाईन किया गया


आज दिनाॅक 1-4-21 को मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले 982  व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 98 हजार 200 रूपये समन शुल्क फाईन किया गया 

जबलपुर | आज दिनाॅक 1-4-21 को रात 08 बजे तक सोशल डिस्टेंस का पालन न करने एवं मास्क न लगाने वाले 982 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 98 हजार 200 रूपये समन शुल्क फाईन किया गया। तो वहीं थाना ओमती में 1 के विरूद्ध 188 भादवि के तहत कार्यवाही की गयी है, कार्यवाही अभी जारी है।

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने जबलपुर संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये  सावधानी बरतने की आवश्यकता है, कोरोना संक्रमण की चैन को ब्रेक करने हेतु हर व्यक्ति का यह विशेष दायित्व है कि कोरोना प्रोटाकाॅल का सख्ती से पालन करते हुये जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, बच्चों और बुजुर्गो को अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें, जब भी घर से बाहर निकलें मास्क अनिवार्य रूप से लगाये, फिजिकल डिस्टेंस दो गज की दूरी के नियम का कड़ाई से पालन करें, भीड़ का हिस्सा न बनें, समय समय पर हाथ को साबुन पानी से धोयें एवं सैनेटाईज करें, सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्ष्ण होने पर निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर जांच करायें।