विश्वसनीय मुखबिर ने दी सूचना साहब भारी मात्रा में रखी है शराब पुलिस ने मारा छापा आरोपी दीवार कूद हुए फरार मौके से देशी 900 पाव जब्त - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

विश्वसनीय मुखबिर ने दी सूचना साहब भारी मात्रा में रखी है शराब पुलिस ने मारा छापा आरोपी दीवार कूद हुए फरार मौके से देशी 900 पाव जब्त




अवैध शराब की तस्करी में लिप्त एक आरोपी गिरफ्तार, फरार 2 आरोपियों की तलाश   900 पाव देशी शराब कीमती  1 लाख रुपए  की  जप्त



थाना गोरखपुर की टीम को 1 आरोपी को गिरफ्तार कर 900 पाव देशी शराब जप्त   में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

आंगन की तलाशी लेने पर 20 कागज के कार्टून की पेटियों मे 900 पावं देशी शराब कीमती 1 लाख रूपये की रखी मिली

जबलपुर | थाना गोरखपुर में दिनांक 11-4-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि दुर्गा नगर हनुमान मंदिर के पास रामपुर में अमित काछी के घर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहां अमित काछी के मकान के आंगन  में अजय उर्फ अज्जू कुरैशी 2 व्यक्तियों के साथ खड़ा दिखा,  पुलिस केा देखकर सभी भागने लगे, अजय उर्फ अज्जू कुरैशी एवं एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गये तथा एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष उर्फ भूरा चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी चौधरी मौहल्ला पीपल के पास रामपुर का रहने वाला बताया आंगन की तलाशी लेने पर 20 कागज के कार्टून की पेटियों मे 900 पावं देशी शराब कीमती 1 लाख रूपये की रखी मिली, आरोपी भूरा उर्फ आशीष चौधरी ने शराब के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि अज्जू कुरैशी और अमित काछी शराब बेचने हेतु ग्राहक का इंतजार आंगन मे कर रहे थे , पुलिस के आने पर अज्जू कुरेैशी और अमित काछी मौके का फायदा उठाकर दीवार कूदकर भाग गये हैं। आरोपियों द्वारा जिला दण्डाधिकारी के आदेश का उल्लंघन करना पाये जाने से आरोपी आशीष उर्फ भूरा चौधरी, अजय उर्फ अज्जू कुरैशी , अमित काछी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 109, 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर फरार अजय उर्फ अज्जू कुरैशी , अमित काछी  की तलाश जारी है।


उल्लेखनीय भूमिका  - एक आरोपी को रंगे हाथ अवैध शराब के साथ पकड़ने में  थाना प्रभारी गोरखपुर सुश्री सारिका पाण्डे, उप निरीक्षक सुमित मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक दीनानाथ दुबे, प्रधान आरक्षक राजेश कुशवाहा, आरक्षक बलदेव विश्वकर्मा, चंदन, मोहित राजपूत एवं दिनेश गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।