शासकीय बारदाने में भरा 700 बोरी गेहूं जप्त अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही
550 बोरी गेंहू ट्रक में भरकर थाना बरेला में सुपुर्द किया गया एवं लगभग 150 बोरी गेहू प्रबंधक सहकारी समिति पिंडरई को सुपुर्द किया गया ।
जबलपुर | उपार्जन व्यवस्था का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर कर्म वीर शर्मा के निर्देशानुसार राजस्व विभाग के अमले ने आज जबलपुर अनुविभाग के अंतर्गत बरेला के ग्राम पंचायत महगवां बरेला के कृषक कृष्णकुमार दुबे के घर से शासकीय बारदाने में भरा लगभग 700 बोरी गेहूं ट्रक में लोड करते समय जप्त किया गया ।
नायब तहसीलदार बरेला सुरेश सोनी के अनुसार इसमें से 550 बोरी गेंहू ट्रक में भरकर थाना बरेला में सुपुर्द किया गया एवं लगभग 150 बोरी गेहू प्रबंधक सहकारी समिति पिंडरई को सुपुर्द किया गया । कार्यवाही नायब तहसीलदार बरेला सुरेश कुमार सोनी एवं पटवारी देवेंद्र खरे द्वारा की गई ।