60 घण्टे के लॉक डाउन के दरम्यान एमपी में आबकारी अधिकारियों के हुए ट्रांसफर
भोपाल | मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के दरम्यान भी तबादलों का दौर जारी है। आईएएस-आईपीएस IAS-IPS अधिकारियों के बाद अब राज्य शासन MP Government ने वाणिज्यिक कर विभाग में आबकारी अधिकारियों के तबादले किये हैं। खास बात तो ये है कि आज शुक्रवार से दमोह (Damoh By-election) को छोड़कर पूरे प्रदेश में 60 घंटे का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, ऐसे में आबकारी अधिकारियों के तबादले (Transfer) किए है।