गढ़ा पुलिस की कार्यवाही, शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 3 लाख रूपये के जप्त
पकड़े गये आरोपी रैकी कर भीड़भाड़ एवं एकांत में खड़े वाहनों को चिन्हित कर, वाहनों का हेण्डल का लाक तोड़कर वाहन चोरी करते थे।
गिरफ्तार आरोपी :
1. सोनू उर्फ नन्नी बर्मन पिता रतन बर्मन उम्र 19 साल निवासी शक्तिनगर बदनपुर थाना गढ़ा
जप्ती- चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 3 लाख रूपये के जप्त।
थाना प्रभारी गढ़ा राकेश कुमार तिवारी केे नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा 1 शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चुराये हुये 6 दुपहिया वाहन कीमती 3 लाख रूपये के जप्त करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
जबलपुर | दिनांक 04-04-21 को सूचना प्राप्त हुयी कि बड्डा दादा ग्राउण्ड गढ़ा में बिना नंबर की काले रंग की बजाज पल्सर मोटर साइकिल जो चोरी की है को बेचने की फिराक में एक युवक खड़ा है सूचना पर बड्डा दादा ग्राउण्ड में दबिश दी गयी जहाॅ मुखबिर के बतायेनुसार हुलिये का युवक बिना नंबर की काले रंग की पल्सर मोटर सायकिल के साथ मिला जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ पर अपना नाम सोनू उर्फ नन्नी बर्मन पिता रतन बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी म.न 801 एनसी किराना के आगे ,शक्तिनगर बदनपुर थाना गढ़ा बताया जिससे ली हुई मोटर साइकिल के दस्तावेज मांगे जो कोई भी दस्तावेज न होना बताते हुये उक्त बजाज पल्सर थाना तिलवारा क्षेत्र से चोरी करना स्वीकार किया, सोनू उर्फ नन्नी बर्मन को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया एवं सघन पूछताछ की गयी तो थाना ओमती क्षेत्र से काले रंग की बजाज प्लेटीना, थाना कोतवाली क्षेत्र से एक काले रंग की एक्टीवा, थाना सिविल लाईन क्षेत्र से एक ग्रे रंग की सुजकी , थाना गेारखपुर क्षेत्र से एक ग्रे कलर की एक्टीवा एवं थाना गढ़ा क्षेत्र से एक लाल रंग की टीव्हीएस स्टार मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किया। सोनू बर्मन की निशादही पर पल्सर क्रमांक एमपी 20 एनएम 3451 , बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल क्रमाक एम.पी. 20 एमडी , एक्टिवा क्रमांक एम.पी. 20 एस.के. 0708, सुजुकी एक्सेस क्रमांक एम.पी. 20 एस डी 8789, , ग्रे एक्टीवा एमपी 20 एसएम 1108, तथा टीव्हीएस स्टार एमपी 15 एमबी 2685 जप्त करते हुये पतासाजी की गयी तो थाना तिलवारा में अपराध क्रमांक 392/20 धारा 379 भा.द.वि., थाना ओमती अपराध क्रमांक 286/2020 धारा 379 भा.द.वि., थाना कोतवाली अपराध क्र. 31/21 धारा 379 भा.द.वि., थाना सिविल लाईन अपराध क्रमांक 35/21 धारा 379 भा.द.वि. थाना गोरखपुर अपराध क्रमांक 84/21 धारा 379 भादवि, थाना गढा के अपराध क्रमांक 299/21 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध होना पाया गया। सम्बंधित थानों को सूचित किया गया, जिनकें द्वारा अपराधों में गिरफ्तारी की जा रही है।
तरीका अपराध - पकड़ा गया आरोपी रैकी कर भीड़भाड़ एवं एकांत में खडे वाहनों को चिन्हित कर, वाहनों का हेण्डल का लाक तोडकर वाहन चोरी करता था ।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपी को गिरफ्तार चुराये हुये वाहन को जप्त करने में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, प्रशांत शुक्ला, आरक्षक अश्विनी, सचिन, आशीष, नीकेश की सराहनीय भूमिका रही।