96 नये मरीज मिले, 50 हुए स्वस्थ, जिले में 425 एक्टिव केस
सिवनी |सिवनी 12 अप्रैल 21/ विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 96 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट है। वही 50 मरीज स्वस्थ हुए है।
अब तक जिले में कुल 81068 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं जिसमें से 2499 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 2063 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 425 एक्टिव केस हैं जिनमें से 327 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रही है।