गोसलपुर एवं गढ़ा में चल रहे आई.पी.एल. का सट्टा लिखते 4 सटोरिये पकड़े गये, - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

गोसलपुर एवं गढ़ा में चल रहे आई.पी.एल. का सट्टा लिखते 4 सटोरिये पकड़े गये,

गोसलपुर एवं गढ़ा में चल रहे आई.पी.एल. का सट्टा लिखते 4 सटोरिये पकड़े गये,  नगदी  5010 रूपये एवं  5 मोबाईल जप्त        



जबलपुर
| थाना प्रभारी गोसलपुर संजय भलावी ने बताया कि दिनांक 19-4-21 की रात मे क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि असाटी धर्माशाला के पास बुढ़ागर में एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैच का मोबाइल फोन पर देखकर हारजीत का सट्टा लिखकर अवैध लाभ कमा रहा है, सूचना पर क्राईम ब्रांच एंव थाना गोसलपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी असाटी धर्मशाला के पास बुढागर में बल्ब की रोशनी मे एक व्यक्ति मोबाइल फोन देखते हुये एवं डायरी मे पेन से लिखते हुये दिखाई दिया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम मुकेश उर्फ लल्ला असाटी उम्र 30 वर्ष निवासी असाटी धर्मशाला के पास बुढ़ागर का रहने वाला बताया जिसके फोन को चैक करने पर मोबाइल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच चैन्नई्र  सुपर किंग तथा राजस्थान रायल्स का मैच चल रहा था तथा दूसरे कीपेड फोन से बाचतीत कर डायरी में सट्टा लिख रहा था जिसने पूछताछ पर क्रिकेट मैच के सीधे प्रसारण की हारजीत तथा रन एवं विकेट का सट्टा ग्राहकों से डायरी में लिखकर सट्टे का व्यापार करना स्वीकार किया तथा मैच समाप्त होने पर लोगों से पैसों का लेन देन करना बताया  मुकेश उर्फ लल्ला असाटी से 2 सट्टा पट्टी , एक छोटी डायरी, एक पतला रजिस्टर, एक वीवो कम्पनी का मोबाइल एवं एक कीपेड मोबाइल,  एवं नगदी 2 हजार 820 रूपये जप्त करते हुये धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


उल्लेखनीय भूमिका - क्रिकेट का सट्टा खिलाते रंगे हाथ पकड़ने में क्राईम ब्राचं के सहायक उप निरीक्षक आरपी बर्मन, आरक्षक राधेश्याम, ओमनारायण, मुकुल गौतम, रोहित द्विवेदी, साईबल सेन के अमित पटैल, अभिशेख मिश्रा एवं थाना गोसलपुर के उप निरीक्षक दीप कुशवाहा , आरक्षक सतेन्द्र एवं अभदेश की सराहनीय भूमिका रही।


2-  नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री तुषार सिंह  ने बताया कि  थाना गढा में दिनांक 19-4-21 की रात में मुखबिर से सूचना मिली कि शारदा मंदिर रोड पर तीन व्यक्ति क्रिकेट का आईपीएल मैच देखते हुये क्रिकेट सट्टा पट्टी लिख रहे हैं सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गये जहां तीन व्यक्ति बल्व की रोशनी मे दिखे जिनके द्वारा मोबाइल फोन पर कुछ देखकर एवं फोन पर बात करते हुये पर्ची में   लिखते हुये दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम नोखेलाल उर्फ भूरा साहू उम्र 32 वर्ष निवासी अन्ना मौहल्ला शारदा चौक, अनुज राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी लम्हेटा वायपास रायल सिटी भेड़ाघाट एवं रितेश साहू उम्र 24 वर्ष निवासी अन्ना मोहल्ला शारदा चैक गढा  बताये, अनुज राजपूत का मोबाइल फोन चैक किया तो पाया कि तीनों आईपीएल क्रिकेट मेैच चैन्नई सुपर किंग्स वर्सिस राजस्थान राॅयल्स का मैच देख रहे थे नौखेलाल एंव रितेश साहू अपने फोन पर बात कर एक पर्ची में आईपीएल मैच पर रन एवं आउट होने का दाव लगवाकर अवैध लाभ अर्जित कर रहे थे। तीनों  के कब्जे से 3 मोबाइल फोन , एक सटटा पटटी एवं नगदी 2190 रूपये जप्त करते हुये धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।


उल्लेखनीय भूमिका - क्रिकेट का सट्टा खिलाते 3 सटोरियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गढा श्री राकेश तिवारी के नेतृत्व में उप निरीक्षक नीलेश पोर्ते, आरक्षक अश्वनी एवं सचिन की सराहनीय भूमिका रही।