सिवनी जिले में आज फिर बढ़े कोरोना मरीज 419 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सिवनी जिले में आज फिर बढ़े कोरोना मरीज 419 मरीज होंम कोरोनटाइन हैं

 


125 नये मरीज मिले, 29  हुए स्वस्थ, जिले में 521 एक्टिव केस

419  मरीज होंम कोरोनटाइन हैं 

सिवनी |जिला सिवनी 13 अप्रैल 21/विगत दिवस प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 125 व्यक्तियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट है। वही 29 मरीज स्वस्थ हुए है।

जिले में कुल 81505 संदिग्ध व्यक्तियों के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। जिसमें से 2624  कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गए हैं। जिनमें 2092 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 521 एक्टिव केस हैं जिनमें से 419  मरीज होंम कोरोनटाइन हैं जिनकी मॉनिटरिंग कोविड़ कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से की जा रही है।