मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने 400 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया। - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने 400 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया।


मंत्री डॉ. भदौरिया ने डी मार्ट कोविड केयर सेंटर
(Dmart covid caer centre) का किया अवलोकन

कोविड केयर सेंटर को देखकर मंत्री श्री भदौरिया ने जबलपुर के प्रयासों की सराहना भी की।


जबलपुर
| मध्यप्रदेश शासन के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया और सांसद श्री राकेश सिंह ने आज माढ़ोताल क्षेत्र स्थित डी-मार्ट में 400 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक संसाधनों के साथ इसे जल्दी ही तैयार करें। उल्लेखनीय है कि इस कोविड केयर सेंटर में कोविड के कम लक्षण वाले मरीजों या एसिम्टोमेटिक मरीजों  सहित प्रारंभिक लक्षण वाले  मरीजों का उपचार किया जाएगा। इसमें शहर के कई निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टॉफ सहित पैरामेडिकल स्टॉफ भी अपनी सेवायें देंगे। इस कोविड केयर सेंटर के लिए जरूरी संसाधन जुटाने में सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जायेगा। यह कोविड केयर सेंटर जिला प्रशासन जनप्रतिनिधि व जन सहयोग से तैयार हो रहा है। कोविड केयर सेंटर को देखकर मंत्री श्री भदौरिया ने जबलपुर के प्रयासों की सराहना भी की।भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।