ग्वालियर । कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली में लगे लॉकडाउन के कारण घरों को वापस लौट रहे मजदूरों की बस ग्वालियर के पास हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं छह घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, मंगलवार की सुबह ग्वालियर-झांसी हाईवे पर जौरासी के पास मजदूरों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और छह घायल हुए है, उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया गया है कि बस में छतरपुर और टीकमगढ़ जिलों के मजदूर सवार थे। यह मजदूर दिल्ली में मजदूरी करने गए थे, बीते दिनों कोरोना संक्रमण बढ़ने पर लॉकडाउन लगा, जिससे उन्हें आशंका थी कि वे कई माह तक यहां फंसे रह सकते है। इन स्थितियों में मजदूरों घरों क लौट रहे थे,तभी यह हादसा हो गया।