लीमा। पिछले साल पेरू (Peru) के ला लिबर्टाड क्षेत्र में स्थानीय किसानों को एक प्राचीन धार्मिक स्थल (Ancient shrines) के अवशेष मिले जिन पर एक बड़ा सा म्यूरल (दीवार पर बनी पेंटिंग) थी। रिसर्चर्स (Researchers) ने अब पता लगाया है कि यह पेंटिंग 3200 साल पुरानी(Painting 3200 Years Old) है और इसमें मकड़े-देवता (Spider God) चाकू पकड़े हुए दिख रहे हैं। गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक अनजाने में इस जगह का 60% हिस्सा किसानों के उपकरणों से खराब हो गया। अब इस स्थल को सुरक्षित करने की इजाजत दे दी गई है।