अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 3 युवक गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब एवं 2 मोटर सायकिल जप्त
चैक करने पर दोनों बैगों में प्लास्टिक की पन्नियो में 60 लीटर शराब रखी हुई मिली
जबलपुर | थाना तिलवारा में आज दि. 19-4-21 की रात लगभग 00-15 बजे विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नम्बर की साईन मोटर सायकिल मे 2 व्यक्ति पिट्ठू बैग में काफी मात्रा में कच्ची शराब छुपाकर बेचने के लिये लेकर आ रहे हैं तथा उनके आगे आगे बिना नम्बर की ड्रीम योगा मोटर सायकिल जिसकी टंकी में काली लाल सफेद पट्टी है जिसे एक व्यक्ति आगे आगे रैकी करते जा रहा है दोनों नहर वाली रोड से चौकीताल तरफ जा रहे है। सूचना पर मुखबिर क बताये स्थान पर दबिश देते हुये नहर की पुलिया लम्हेटा बाईपास मोड़ में घेराबंदी की गयी उसी समय जोधपुर पड़ाव तरफ से दोनों मोटर सायकल आगे पीछे आती दिखीं जिन्हें रोककर नाम पता पूछा तो रैकी करने वाले ड्रीम योगा मोटर सायकल के चालक ने अपना नाम महेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी सिवनी टोला एवं पीछे पीछे आ रही बिना नम्बर की साईन मोटर सायकिल में सवार दोनों युवकों ने अपने नाम सौरभ यादव उम्र 19 वर्ष निवासी सिवनीटोला एवं धीरज ठाकुर उम्र 27 वर्ष निवासी नानाखेड़ा बताये दोनों अपनेे बीच में 2 पिट्ठू बैग रखे हुये थे चैक करने पर दोनों बैगों में प्लास्टिक की पन्नियो में 60 लीटर शराब रखी मिली । 2 बिना नम्बर की मोटर सायकिलें एवं 120 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एंव 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।
उल्लेखनीय भूमिका - आरोपियों को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी तिलवारा श्री नेतृत्व में उप निरीक्षक लेखराम नादोनिया, आरक्षक राजेश धुर्वे, हरसिंह, प्रधान आरक्षक सच्चितानंद सिंह , आरक्षक धर्मेन्द्र सोनी, हरीश डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।