मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नवनिर्मित 220 केवी सब स्टेशन गोराबाजार का वर्चुअल लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को करेंगे
जबलपुर | मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के नवनिर्मित 220/132/33 केवी सब स्टेशन गोरा बाजार, जबलपुर का वर्चुअल लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 3 अप्रैल को दोपहर 1.30 बजे भोपाल से करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भोपाल में तथा जबलपुर में गोराबाजार सब स्टेशन पर सांसद श्री राकेश सिंह, सांसद श्री विवेक कृष्ण तन्खा, केंट विधानसभा के विधायक श्री अशोक रोहाणी, पाटन के विधायक श्री अजय विश्नोई, पनागर के विधायक श्री सुशील तिवारी, सिहोरा की विधायक श्रीमती नंदनी मरावी, जबलपुर पूर्व के विधायक श्री लखन घनघोरिया, जबलपुर पश्चिम के विधायक श्री तरूण भनोत, बरगी के विधायक श्री संजय यादव, उत्तर-मध्य क्षेत्र के विधायक श्री विनय सक्सेना एवं जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा पटेल विशिष्ट अतिथि के में लोकार्पण समारोह में उपस्थित रहेंगी।