सुरक्षा बलों ने पंजाब में पाक घुसपैठिए को मार गिराया, हेरोइन, 2 एके-47 बरामद - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

सुरक्षा बलों ने पंजाब में पाक घुसपैठिए को मार गिराया, हेरोइन, 2 एके-47 बरामद

 


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने बुधवार को अमृतसर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक संयुक्त अभियान में पाकिस्तान से आए घुसपैठिए को मार गिराया है।

उसके पास से हेरोइन के 22 पैकेट, गोला-बारूद और 2 एके -47 बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को अमृतसर पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया है। उसके पास से 22 पैकेट हेरोइन, 4 मैगजीन के साथ 2 एके-47, 45 जिंदा जिंदा कारतूस, पाकिस्तानी करेंसी बरामद हुए हैं।"

पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि घुसपैठिये की पहचान नहीं की जा सकी है। घुसपैठिया सीमा को ओर बढ़ रहा था और चेतावनी देने के बाद भी रुक नहीं रहा था।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी ड्रग तस्कर के कब्जे से प्लास्टिक पाइप का एक टुकड़ा, एक मोबाइल फोन और 210 पाकिस्तानी रुपये भी मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि मामले में एक भारतीय समेत दो लोगों के खिलाफ लोपोके पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।

बता दें कि पंजाब में दोनों देशों के बीच 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हमेशा सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर रहते हैं।