कोविड-19 के रोकथाम हेतु टीका उत्सव का शुरू हुआ आयोजन - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

कोविड-19 के रोकथाम हेतु टीका उत्सव का शुरू हुआ आयोजन


"टीका उत्सव" अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र जबलपुर के स्वयंसेवक ग्रामीण क्षेत्र में निभा रहे हैं अपनी अहम भूमिका


45 वर्षके उम्र से ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगवाने हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गांव-गांव जा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

जबलपुर |महात्मा ज्योतिबा फुले एवं बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के जयंती पर 11 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच पूरा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोविड-19 के रोकथाम हेतु टीका उत्सव का आयोजन कर रहा है । इस अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र जबलपुर के स्वयंसेवक भी समस्त 7 विकासखंडों में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के निवासियों को जागरूक कर रहे हैं एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । जिला युवा अधिकारी श्री प्रतीक सिन्हा के निर्देशानुसार "दवाई भी - कड़ाई भी " के मूलमंत्र के साथ लोगों को फेस मास्क का प्रयोग करने , घर से बाहर कम से कम निकलने , सामाजिक दूरी अपनाने एवं प्रशासन द्वारा दिए हुए निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। "टीका उत्सव" अंतर्गत 45 वर्षके उम्र से ऊपर के व्यक्तियों को टीका लगवाने हेतु राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गांव-गांव जा कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्हें टीके के प्रति फैली भ्रांतियों को दूरकर समझाया जा रहा है कि टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं प्रभावशाली है। साथ ही लोगों को कोविड टीकाकरण केंद्र तक पहुंचने में सहयोग कर रहे हैं ।