14 - 17 साल के नाबालिकों ने की अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी बैठ कर बांट रहे थे 1 लाख की रकम पुलिस ने किया गिरफ्तार - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

14 - 17 साल के नाबालिकों ने की अंग्रेजी शराब दुकान में चोरी बैठ कर बांट रहे थे 1 लाख की रकम पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


विजय नगर स्थित शराब दुकान में चोरी करने वाले 14 एवं 17 वर्षिय 2 अपचारी किशोर पकड़े गये, चुराये हुये 1 लाख 4 हजार 252 रूपये नगद एवं 2 बाॅटल अंग्रेजी शराब जप्त


जबलपुर | थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा ने बताया कि आज दिनाँक 24-04-2021 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली की दीनदयाल बस स्टैंड के पास नया पुल के नीचे दो लड़के बैठे है जो काफी पैसे रखकर गिन रहे है, सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए थाना माढ़ोताल पुलिस द्वारा दबिश दी गयी, बस स्टैंड के पास नए पुल के नीचे दो लड़के बैठे दिखे, घेराबंदी करते हुए दोनों लड़को को पकड़ा गया, जिनसे नाम पता पूछा गया दोनों ने अपने नाम तथा उम्र 14 वर्ष एवं 17 वर्ष बताये, दोनों 1 लाख 4 हजार 252 रूपये नगद तथा दो बॉटल चिवास रीगल अंग्रेजी शराब कीमती 4750 रूपये के रखे मिले, जिनके सम्बंध में पूछताछ करने पर दिनाँक 23-04-2021 को घूमते हुये विजयनगर अँग्रेजी शराब दुकान से चोरी करना स्वीकार किया। चुराये हुये दोनों 1 लाख 4 हजार  252 रूपये नगद एवं 2 बाॅटल अंग्रेजी शराब जप्त करते हुये दोनो नाबालिक बच्चो को माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।


उल्लेखनीय भूमिका -  2 अपचारी किशोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये नगदी रूपये जप्त करने में  थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पांडे शर्मा, सहायक उप निरीक्षक आर पी अहिरवार, आरक्षक दिनेश, शशिप्रकाश, रवि वर्मा, रामकृष्ण की सराहनीय भूमिका रही ।