घरेलू एलपीजी की कीमत में कमी, 10 रु प्रति सिलिंडर के घटे दाम - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

घरेलू एलपीजी की कीमत में कमी, 10 रु प्रति सिलिंडर के घटे दाम

 


नई दिल्ली । घरेलू सिलिंडर की कीमत में कमी की गई है।नए वित्त वर्ष के पहले दिन से ही आम आदमी को राहत मिलने जा रही है। इंडियन ऑयल लिमिटेड ने कहा कि घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमत में 10 रुपये प्रति सिलिंडर की कमी की गई है। नई कीमतें एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होंगी। अभी तक नई दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलिंडर 819 रु, कोलकाता में 845.50 रु, मुंबई में 819 रु और चेन्नई में 835 रु में मिलता है। बता दें कि कटौती के बाद 1 अप्रैल से दिल्ली में एक एलपीजी सिलिंडर की कीमत 809 रु, कोलकाता में 835.50 रु, मुंबई में 809 रु और चेन्नई में 825 रु हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2021 में एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में तीन बार बढ़ोतरी हुई थी। चार फरवरी को एलपीजी के दाम 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए थे, इसके बाद 14 फरवरी को 50 रुपये और 25 फरवरी को एक बार फिर 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। बीते दिसंबर के बाद से घरेलू एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है और कुल मिलाकर देखें तो अभी तक एक सिलिंडर के दाम में 150 रुपये से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। जनवरी में एलपीजी सिलिंडर की कीमतों में कई तेजी या कमी नहीं आई थी। वहीं, दिसंबर 2020 में एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमतों में दो बार इजाफा किया गया था। एक दिसंबर को घरेलू एलपीजी की कीमत 594 रुपये से बढ़ाकर 644 रुपये की गई थी। वहीं, इसके बाद 15 दिसंबर को एक सिलिंडर की कीमत बढ़ाकर 694 रु कर दी गई थी।