पिस्टल खोंसे खड़ा आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 1 पिस्टल, 1 कारतूस एवं 1 खोखा जप्त
जबलपुर | थाना प्रभारी खमरिया निरूपा पाण्डे ने बताया कि आज दिनाॅक 4-4-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति हाथ मे देशी पिस्टल लिये सुअर कोल तिराहे के पीछे डेंटल कालेज रोड पर हाँथ में देशी पिस्टल लिये खड़ा है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान में दबिश दी जहाॅ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति खड़ा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया है एवं नाम पता पूछा जिसने पूछताछ पर अपना नाम विनय सिंह उर्फ छोटू ठाकुर उम्र 30 वर्ष बताया जो तलाशी लेने पर पैंट की कमर में एक देशी पिस्टल खोंसे एवं जेब में एक कारतूस तथा 1 खोखा रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त अवैध पिस्टल एवं कारतूस कहां से और कैसे प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी को पिस्टल कारतूस सहित पकड़ने में सउनि विनोद पटेल, आरक्षक नीलकंठ, अनिरूद्ध की सराहनीय भूमिका रही ।