03 हजार व्यक्तियों से वसूला गया 03 लाख रुपये का जुर्माना - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

03 हजार व्यक्तियों से वसूला गया 03 लाख रुपये का जुर्माना


रोको टोको अभियान के तहत 03 हजार व्यक्तियों से वसूला गया 03 लाख रुपये का जुर्माना

कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर बीते 24 घण्टे के दौरान 01 दुकानों को सील भी किया गया है ।

जबलपुर| रोको-टोको अभियान के तहत बीते  24 घण्टे के दौरान मास्क न पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने पर 3 हजार 046 व्यक्तियों से 3 लाख 04 हजार 350 रुपये का जुर्माना वसूला गया है। इनमें पुलिस द्वारा 2 हजार 792 व्यक्तियों से 2 लाख 82 हजार 200 रुपये, नगर निगम जबलपुर द्वारा 45 व्यक्तियों से 4 हजार रुपये, एसडीएम जबलपुर द्वारा 30 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम गोरखपुर द्वारा 27 व्यक्तियों से 2 हजार 200 रुपये, एसडीएम आधारताल द्वारा 35 व्यक्तियों से 2 हजार 800 रुपये, एसडीएम रांझी द्वारा 30 व्यक्तियों से 2 हजार 500 रुपये, एसडीएम पाटन द्वारा 25 व्यक्तियों से 2 हजार रुपये, एसडीएम शहपुरा द्वारा 15 व्यक्तियों से 1 हजार 500 रुपये, एसडीएम सिहोरा द्वारा 11 व्यक्तियों से 1 हजार 100 रुपये, एसडीएम कुंडम द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर पालिका पनागर द्वारा 3 व्यक्तियों से 300 रुपये, नगर पालिका सिहोरा द्वारा 5 व्यक्तियों 500 रुपये, नगर परिषद पाटन द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद शहपुरा द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये, नगर परिषद मझौली द्वारा 4 व्यक्तियों से 350 रुपये, नगर परिषद बरेला द्वारा 3 व्यक्तियों से 250 रुपये, नगर परिषद कटंगी द्वारा 4 व्यक्तियों से 400 रुपये तथा नगर परिषद भेड़ाघाट द्वारा 05 व्यक्तियों से 550 रुपये का वसूला गया जुर्माना शामिल है । कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर बीते 24 घण्टे के दौरान 01 दुकानों को सील भी किया गया है ।