नई दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेज में खेले जा रहे आईएसएसएफ विश्वकप (ISSF World cup) में शनिवार को यशस्वनी सिंह देसवाल (Yashaswini Singh Deswal) ने महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर (Manu Bhaker) को हरा स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है. यशस्वनी ने 238.8 का स्कोर करते हुए मनु को पटका जबकि मनु 236.7 का स्कोर कर पाईं. बेलारूस की विक्टोरिया चाइका (Viktoria Chaika) ने 215.9 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता.
आठ खिलाड़ियों के फाइनल में श्री नेविथा फाइनल में थीं जिन्होंने 193.5 का स्कोर किया. इससे पहले यशस्वनी ने क्वालीफिकेशन में 99 96 97 97 98 92 का स्कोर कर कुल 579 अंक लिए. मनु ने 94 95 97 95 98 98 का स्कोर कर 577 का स्कोर किया था.