Happy International Women's Day 2021 Wishes: महिलाओं के योगदान, तपस्या और बलिदान को याद करने के लिए 8 मार्च अच्छा मौका है. उस दिन विश्व स्तर पर महिला दिवस का आयोजन किया जाता है. आप भी खास संदेशों से अपनी बहन, मां, गर्लफ्रेंड, सहकर्मी, पत्नी को शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
International Women's Day 2021: हर कामयाब महिला के पीछे कई अन्य महिलाओं की उसे बढ़ाने, भेदभाव से लड़ाई में भूमिका होती है. तब जाकर कोई महिला अपनी इच्छा के मुताबिक बन पाती है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को ऐसी महिलाओं की महानता, दया, उपलब्धि और योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है.
ये रूढ़िवादि मान्यतों को तोड़ने में उनके साहस को स्वीकार करने और मजबूत शक्तिशाली महिला के तौर पर बाहर आने का दिन है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2021 का थीम 'चुनौती का चयन' रखा गया है. थीम को चुनने के पीछे विचार ये है कि 'एक चुनौतीपूर्ण दुनिया एक सतर्क दुनिया है और चुनौती से बदलाव आता है.'
अगर आपको सही शब्दों का पता नहीं चल रहा है कि कैसे प्रिय महिलाओं को संदेश भेजा जाए, तब आपके लिए ये टिप्स खास हैं. आप सबसे अच्छे शुभकामना के संदेश सोशल मीडिया, फोन, चिट्ठी के जरिए भेज सकते हैं. अपनी मां, बहन, गर्लफ्रेंड, सहकर्मी, पत्नी और दोस्त के साथ इस तरह शुभकामना संदेश साझा करें.
पत्नी के लिए दिवस की शुभकामनाएं
मैं आपसे शादी करने के लिए हर मायने में धन्य हूं क्योंकि आपने बहुत ज्यादा स्थिरता, शांति और खुशी मेरी जिंदगी में लाया है. हैप्पी महिला दिवस!
किसी महिला की जिंदगी चुनौतियों से भरी हुई है लेकिन आपने गरिमा और सम्मान के साथ उनका सामना किया है. हैप्पी महिला दिवस मेरी प्रिय पत्नी.
जिस दिन आप मेरी जिंदगी में आईं, मेरी जिंदगी खूबसूरत हो गई. मैं इस दुनिया में सभी खुशी और मुस्कुराहट की आपके लिए कामना करता हूं क्योंकि आप खास हैं. हैप्पी महिला दिवस मेरी पत्नी.
गर्लफ्रेंड के लिए दिवस की शुभकामनाएं
मैं वास्तव में गौरवान्वित महसूस करता हूं जब आपको देखता हूं कि आप अपने कैरियर और जिंदगी के प्रति मुझसे ज्यादा गंभीर हैं. आपके लिए महिला दिवस की शुभकामना.
सबसे ज्यादा मुझे प्रेरित करनेवाली अगर कोई है तो आप हैं क्योंकि आपने कभी नहीं हिम्मत हारी और हमेशा सही के लिए खड़ी रहीं. मेरी प्रिय गर्लफ्रेंड को दिवस की शुभकामना.
मैं आपसे प्यार करने से ज्यादा आपका सम्मान करता हूं क्योंकि आप धैर्य, प्यार, समर्पण और प्रतिबद्धता का केंद्र हैं. हमेशा आपको प्यार करता हूं. हैप्पी महिला दिवस.
महिला दिवस के मौके पर मैं आपको बताना चाहता हूं कि आप सबसे खास महिला मेरी जिंदगी में हैं और मुझे बहुत ज्यादा आपको अपनी जिंदगी में पाकर खुशी है.
बहन के लिए दिवस की शुभकामनाएं
हर घर, हर दिल, हर एहसास, खुशी का हर लम्हा आपके बिना अधूरा है. सिर्फ आप से ही ये दुनिया पूरी हो सकती है. हैप्पी महिला दिवस बहन!!
अगर आप मेरी आंखों से देख सकें, तो जान जाएंगी कि आप महिला क्यों एक रत्न हैं! हैप्पी महिला दिवस बहन!!