राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटैल का आगमन कल
जबलपुर |राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटैल का शुक्रवार 5 मार्च की शाम 4.05 बजे प्रयागराज से उत्तरप्रदेश के राजकीय वायुयान द्वारा जबलपुर के डुमना विमानतल पर आगमन होगा। राज्यपाल डुमना विमानतल से शाम 4.30 बजे व्हीकल फैक्टरी जबलपुर के इंस्पेक्शन बंगला पहुंचेंगी। श्रीमती पटैल शनिवार 6 मार्च को सुबह 9.30 बजे डुमना एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति जी की आगवानी करेंगी तथा शनिवार की सुबह 11 बजे मानस भवन में आयोजित ऑल इंडिया स्टेट ज्यूडिशियल ऐकेडमीज डायरेक्टर्स रिट्रीट प्रोग्राम में एवं शाम 7 बजे ग्वारीघाट में नर्मदा महाआरती में शामिल होंगी।
राज्यपाल श्रीमती पटैल शाम 7.45 बजे मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय परिसर स्थित ओवल हॉल में आयोजित सेरेमोनियल डिनर प्रोग्राम में शामिल होने के बाद रात्रि 9.30 बजे व्हीएफजे इंस्पेक्शन बंगला पहुंचेंगी। श्रीमती पटैल अगले दिन रविवार 7 मार्च को सुबह 9.20 बजे डुमना विमानतल से हेलीकाप्टर द्वारा दमोह जिले के ग्राम जलहरी के लिये प्रस्थान करेंगी। राज्यपाल वहां आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद रविवार को ही दोपहर 2.05 बजे वापस डुमना विमानतल आयेंगी और यहां महामहिम राष्ट्रपति जी को विदा करने के बाद दोपहर 2.45 बजे उत्तरप्रदेश के राजकीय विमान द्वारा लखनऊ प्रस्थान करेंगी।