VIDEO - महा शिव रात्रि आयी सुखो की रात्रि आयी मगन मन डोले रे कहो बम भोले रे - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

VIDEO - महा शिव रात्रि आयी सुखो की रात्रि आयी मगन मन डोले रे कहो बम भोले रे



महा शिव रात्रि आयी सुखो की रात्रि आयी
मगन मन डोले रे कहो बम भोले रे
बबम बम भोले रे बम बम भोले रे ।
जो भोले का जाप करे पाप का पश्चाताप करे – २
दुख से सुख का मिलाप करे – २
भेद यह खोले रे कहो बम भोले रे
बबम बम भोले रे बम बम भोले रे ।
शिवरात्रि का व्रत रखे जो तीनो प्रहर जो पूजे इनको – २
शुभ आशीष ये देते उसको – २
मधु रास गोले रे कहो बम भोले रे
बबम बम भोले रे बम बम भोले रे ।
महा शिव रात्रि आयी सुखो की रात्रि आयी
मगन मन डोले रे कहो बम भोले रे ।
बबम बम भोले रे बम बम भोले रे ।
महाशिवरात्रि

भगवान शिव एवं पार्वती जी के विवाह का दिन


महाशिवरात्रि हिन्दुओं का एक प्रमुख त्यौहार है। यह भगवान शिव का प्रमुख पर्व है।


फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि सृष्टि का प्रारंभ इसी दिन से हुआ। पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दिन सृष्टि का आरम्भ अग्निलिंग (जो महादेव का विशालकाय स्वरूप है ) के उदय से हुआ। इसी दिन भगवान शिव का विवाह देवी पार्वती के साथ हुआ था। साल में होने वाली 12 शिवरात्रियों में से महाशिवरात्रि को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है |