राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एम्स में हुई बाईपास सर्जरी, कुछ दिन पहले हुआ था सीने में दर्द - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की एम्स में हुई बाईपास सर्जरी, कुछ दिन पहले हुआ था सीने में दर्द

 


नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) की बाईपास सर्जरी एम्स में संपन्न हो गई है. एम्स में सर्जरी की गई है. डॉक्टर्स के अनुसार, राष्ट्रपति की हालत स्थिर है. डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं. 27 मार्च को रामनाथ कोविंद को एम्स लाया गया था. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. इसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की है. 

इससे पहले राष्ट्रपति भवन ने कहा, ‘‘नियमित मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति महोदय की देखरेख की जा रही है. उनकी हालत स्थिर है एवं विशेषज्ञ उनकी देखरेख कर रहे हैं.’’ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शुक्रवार सुबह सीने में तकलीफ होने के बाद स्वास्थ्य जांच के लिये सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल लाया गया था. 

राष्ट्रपति भवन के ट्वीट में कहा गया, ‘‘नियमित मेडिकल जांच के बाद डॉक्टरों द्वारा राष्ट्रपति महोदय की देखरेख की जा रही है. उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लेने वाले सभी शुभचिंतकों के प्रति राष्ट्रपति महोदय ने धन्यवाद व्यक्त किया है.