चार दिन बाद आम जनता को फिर मिली राहत, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

चार दिन बाद आम जनता को फिर मिली राहत, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल

 


अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के रुख जारी रहने के बीच घरेलू स्तर पर चार दिनों के टिकाव के बाद आज पेट्रोल डीजल के दामों में फिर राहत देखने को मिली है। पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 23 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है:

शहरपेट्रोलडीजल
दिल्ली90.5680.87
मुंबई96.9887.96
चेन्नै92.5885.88
कोलकाता90.7783.75


मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 22 पैसे कम होकर 90.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे कम होकर 80.87 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। तेल विपणन करने वाली कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार शुक्रवार के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में आज तेजी देखी गई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया है। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है