कई लोग पैरों में जलन महसूस करते है। आप इस समस्या को दवाओं का उपयोग करके कम कर सकते है। आज हम आपको कई पैरों की समस्याओं से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बता रहे हैं -
मेहंदी में सिरके या नींबू का रस मिक्स करके आप एक पेस्ट बना कर पैरों पर लगाने से आराम मिलेगा।
पैरों की जलन को दूर करने के लिए आप चन्दन के पाउडर में गुलाब जल को डाल कर पेरो में लगा सकते है। इस पेस्ट को कुछ देर लगाने के बाद आप पैर पर घी भी लगा सकते है।
पैर पर लौकी के टुकडों का प्रयोग करने से आप जलन से जल्दी छुटकारा पा सकेंगे|
सोने से पहले मलाई में नींबू का रस मिला कर अपने तलवों पर मलें। इससे आपके तलवे फटेंगे नहीं और आपको जलन भी महसूस नहीं होगी|
ऑलिव ऑयल से एडियों और तलवों पर रोज़ाना मसाज से तलवों की त्वचा कोमल हो जाएगी।
फटे हुए पैरों पर आप तिल के तेल की भी मालिश कर सकते है| इससे आपके तलवे एकदम सही हो जाएंगे|