अधारताल एवं पनागर में हुई लूट के साथ-साथ थाना गोहलपुर एवं विजय नगर लूट का पुलिस ने किया खुलाशा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

अधारताल एवं पनागर में हुई लूट के साथ-साथ थाना गोहलपुर एवं विजय नगर लूट का पुलिस ने किया खुलाशा

 


दो शातिर लुटेरे सगे भाई  गिरफ्तार


एक ही दिन मे अधारताल एवं पनागर के अंतर्गत हुई लूट के साथ-साथ थाना गोहलपुर एवं विजय नगर अंतर्गत लूट करना स्वीकारे



छीनी हुई सोने की 1 चेन लाकेट सहित एवं 03 लॉकेट तथा 2 गुरिया,  कीमती करीब 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त


थाना अधारताल -1 अप.क्र. 191/21  धारा 392 भा.द.वि. एवं . इस्त.क्र. 03/21  धारा 41(1-4) जाफौ /392 भा.द.वि.


 नाम पता गिरफ्तारी आरोपी- 

1-  समर उर्फ सुरेन्द्र उर्फ सुरेश पिता स्व. मोतीलाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी लालमाटी चांदमारी तलैया घमापुर

2- विनोद उर्फ पप्पू साहू पिता स्व. मोतीलाल साहू उम्र 34 वर्ष  निवासी लालमाटी चांदमारी तलैया घमापुर


जप्ती - सोने की 1 चेन लाकेट सहित एवं 03 लॉकेट तथा 2 गुरिया,  कीमती करीब 1 लाख रूपये के एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त।


घटना 1-    थाना अधारताल में दिनांक 23-2-21 की रात लगभग 8-30 बजे रानू त्रिपाठी उम्र 60 वर्ष निवासी इन्द्रलोक कालोनी पटैल नगर महाराजपुर ने रिपेार्ट दर्ज करायी कि दिनांक 23-2-21 की शाम लगभग 5 बजे घर से सब्जी लेने महाराजपुर के लिये जैसे ही घर से निकली उसी 2 अज्ञात लड़के मुंह में कपड़ा बांधे मोटर सायकिल में बैठे थे जिन्होंने पीछे से उसके गले में झपट्टा मारकर सोने की चैन जिसमें लाॅकिट लगा है लगभग 1 तोले की है रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  


घटना 2 -  थाना पनागर में दिनांक 23-2-21 की रात लगभग 8-45 बजे सुधा लोधी उम्र 34 वर्ष निवासी आजाद वार्ड पनागर ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 23-2-21 की वह अपनी छोटी बहन निशा पटैल तथा देवर की बेटी पूनम पटैल तथा बहन की बेटी आशी के साथ पनागर बजार से सामान खरीेद कर अभिमन्यू चौक के रास्ते अपने नये घर आजाद वार्ड सभी लोगों के साथ पैदल जा रही थी, शाम लगभग 6-10 बजे बजरिया जैन मंदिर के पास बद्री कोरी के घर सामने रोड पर पहुंची तो वहां पर 2 लड़के मोटर सायकिल सहित खड़े थे, जैसे ही हम उनके पास से गुजरे तभी पतले वाले लड़के ने उसके गले में पहना सोने का मंगलसूत्र पुराना जिसमें एक पेंडल एवं चार सोने की गुरिया लगी थी को उसके गले से खींच लिया और मंगलसूत्र लेकर मोटर सायकल से अभिमन्यू चौक तरफ भाग गये।  रिपोर्ट पर धारा 392 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया।


 जबलपुर | आज दिनांक 03.03.2021 की रात क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि दो लड़के जो पूर्व में भी लूट के अपराध मेे पकड़े जा चुके है,  दोनों का हुलिया पनागर तथा अधारताल थाना क्षेत्र मे घटित लूट की वारदात में मिले सीसीटीवी फुटेज से मिलता जुलता है, उनमे से समर साहू नाम का लड़का हत्या के अपराध मे आजीवन करावास से दंण्डित है जो जमानत पर रिहा है,  मो.सा. डिस्कवर क्र. एमपी 20 एमटी 5490 से शोभापुर ब्रिज के नीचे से होते हुये व्हीकल रिछाई होकर रीवा भागने की फिराक में है सूचना पर थाना अधारताल तथा क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा दबिश देते हुये मुखबिर के बताये नम्बर की मोटर सायकिल में जा रहे 2 व्यक्तियों को पकड़ा एवं नाम पता पूछा दोनो ने अपने नाम  समर उर्फ सुरेन्द्र उर्फ सुरेश पिता स्व. मोतीलाल साहू उम्र 32 वर्ष  एवं विनोद उर्फ पप्पू साहू पिता स्व. मोतीलाल साहू उम्र 34 वर्ष दोनों निवासी लालमाटी चांदमारी तलैया घमापुर बताये, दोनों को थाने लाकर सघन पूछताछ की तो दिनाॅक 23-2-21 को  अधारताल क्षेत्र मैत्री नगर महराजपुर एवं थाना पनागर अंतर्गत कमानिया के पास तथा वर्ष 2018 मे विजय नगर क्षेत्र के महाराष्ट्र बैंक सांई मंदिर के पास एवं कुछ दिन पूर्व त्रिमुर्ति नगर मे अघोरीबाबा मंदिर के पास  महिलाओं के गले से चेन एवं मंगलसूत्र खींचकर भागना स्वीकार किये, आरोपियेां की निशादेही पर सोने की 1 चेन लाकेट लगी हुई, 3 लाकेट, 2 गुरिया एव्रं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल  जप्त करते हुये आरोपियों को प्रकरण में विधिवित गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

                      उल्लेखनीय है कि दोनों आरोपी शातिर अपराधी प्रवृत्ति के है आरोपी समर उर्फ सुरेश साहू के विरूद्ध थाना घमापुर मे हत्या सहित 06 अपराध एवं  विनोद उर्फ पप्पू साहू के विरूद्ध लूट सहित 10 अपराध शहर के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध होकर मान्नीय न्यायालय मे विचाराधीन है ।


उल्लेखनीय भूमिका - 2 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी अधारताल शैलेष मिश्रा, उप निरीक्षक अनिल कुमार, भरत सिह, प्रधान आरक्षक संतोष पांडे, मोहन तिवारी, आरक्षक रुपेश, विश्वजीत, शुक्रभान, मोहन सिह, पंकज सिह, देवेन्द्र सिह, एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेह, प्रधान आरक्षक  धनंजय सिह, विजय शुक्ला, राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक बलजीत, अजीत, राजेश, अनिल, सत्यसेन, अजय, हरिशंकर, मोहित, बीरबल, बृजेन्द्र, नितिन, नीरज, व सायबर सेल के अमित पटेल की सराहनीय भूमिका है ।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है ।