भोपाल। एक दिन के लॉकडाउन के दौरान भोपाल की सड़कें सुनसान और दुकानें बंद दिखी।कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र भोपाल में एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।
मध्य प्रदेश सरकार ने अगले आदेश तक इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लागू किया है। इन 3 शहरों में स्कूल और कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया था ।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि कोरोना संक्रमण लगातार गंभीर हो रहा है, एक बार फिर संकट की स्थिति बन रही है। हम संक्रमण को रोकने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मेरी आपसे प्रार्थना है कि मास्क जरूर लगाएं।