जबलपुर | रविवार 21 मार्च को जबलपुर शहर की सीमा क्षेत्र के लिये सम्पूर्ण दिवस का ड्राई डे घोषित । बंद रहेगा शराब का क्रय-विक्रय, परिवहन और भण्डारण । जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश ।
रविवार को शुष्क दिवस घोषित, बंद रहेगा शराब का क्रय-विक्रय
जबलपुर - कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोकथाम के मद्देनजर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर कर्म वीर शर्मा ने नगर निगम सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन घोषित किये जाने की वजह से एक आदेश जारी कर रविवार 21 मार्च को नगर निगम जबलपुर सीमा क्षेत्र के लिए शुष्क दिवस घोषित कर दिया है। आदेश के अनुसार शहर में स्थित सभी देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर विक्रय दुकानों तथा मदिरा विक्रय से संबंधित आज सभी केन्द्रों एम्बी वाईन आउटलेट भांग एवं भांग घोटा दुकानों को रविवार 21 मार्च को संपूर्ण दिवस के लिए बंद रहेगी। इस दौरान शराब के क्रय-विक्रय, संक्रमण एवं परिवहन पर भी प्रतिबंध रहेगा।