विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कुख्यात गैंगस्टर शूटर के नाम से मशहूर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर कुख्यात गैंगस्टर शूटर के नाम से मशहूर अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा


ईनामी आरोपी कट्टा कारतूस सहित पकड़ा गया। मृतक की दासता पत्नी और एक अन्य पहले से जेल में है

2 वर्ष से हत्या के प्रकरण में फरार 8 हजार रूपये का ईनामी आरोपी कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार


जबलपुर | थाना बरेला में दिनाॅक 28-1-2019 को नवनीत कुमार विनोदिया उम्र 61 वर्ष निवासी संजय नगर कालोनी रांझी बडा पत्थर ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी, कि उसका बेटा सचिन विनोदिया  तथा जित्तू महोबिया एवं मोन्टी सोलंकी, एक दूसरे से परिचित थे, मोन्टी सोलंकी पुरानी बात पर सचिन से रंजिश रखता था,  दिनाॅक 25-1-19 को मोन्टी सोलंकी उसके घर के सामने आकर कह रहा था सचिन जबलपुर मे दिखेगा तो उसे जान से खत्म कर दूंगा। उसके बेटे सचिन का जिला बदर हुआ था, जो होशंगाबाद चला गया था। उसका बेटा  तनाशा मेहरा नाम की लड़की के साथ घूमता फिरता था। दिनाॅक 28-1-19 को दोपहर 3 बजे तनाशा मेहरा ने उसे फोन कर बताया कि सचिन होशंगाबाद से उसके साथ गौर में रह रहा था,  जिसका एक्सीडेंट हो गया है, सचिन को उपचार हेतु मेडिकल कालेज ले कर जा रहे हेै। सूचना पाकर वह अपने परिजनों के साथ मेडिकल पहुंचा तो देखा कि उसके बेटे सचिन विनोदिया उम्र 34 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी,


जिसके सिर, जांघ व अन्य जगह चोटे लगी थी खून निकल रहा था। जित्तू महोबिया एवं मोन्टी सोलंकी ने तनाशा के साथ मिलकर षणयंत्र रचकर सचिन विनोदिया पर चाकू से हमला कर सचिन की हत्या कर दी है। रिपोर्ट पर तनाशा मेहरा उर्फ हेमा निवासी धनी की कुटिया अधारताल एवं जित्तू महोबिया तथा मोन्टी सोलंकी के विरूद्ध धारा 302,120बी,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, प्रकरण के आरोपी तनाशा मेहरा उर्फ हेमा निवासी धनी की कुटिया अधारताल एवं मोन्टी सोलंकी  की पूर्व में गिरफ्तारी की जा चुकी है, जित्तू महोबिया घटना दिनाॅक से ही फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भातिव स्थानों पर दबिश दी गयी जिसकी न पकड़े जाने पर आरोपी जित्तू महोबिया उर्फ जितेन्द्र निवासी नीमखेड़ा बरेला की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा 8 हजार रूपये का ईनाम उद्घोषित किया गया ।

थाना प्रभारी बरेला सुशील चौहान के नेेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा हत्या के प्रकरण में फरार 8 हजार रूपये के ईनामी आरोपी जित्तू महोबिया  उर्फ जितेन्द्र उम्र 35 वर्ष निवासी नीमखेड़ा बरेला को विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर उस वक्त गौर नदी पुल पर पकड़ा गया जब अपने परिवार एवं रिश्तेदारों से मिलने के लिये आया हुआ था, जो  तलाशी लेने पर कमर में देशी 315 बोर का एक कट्टा जिसमें 1 कारतूस लोड था खोंसे एवं जेब में 1 कारतूस रखे मिला, कट्टा एवं कारतूस जप्त करते हुये धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये थाना बरेला के अपराध क्र. 52/2019 धारा 302,120बी, 34 भादवि के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


उल्लेखनीय भूमिका - हत्या के प्रकरण में फरार 8 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को कट्टा एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार करने मे  थाना प्रभारी बरेला सुशील चौहान के नेतृत्व मे गठित टीम चैकी प्रभारी गौर उप निरीक्षक नितिन पाण्डे, सहायक उप निरीक्षक आर.के. चौधरी, संतोष यादव, उदय सिंह उईके, प्रधान आरक्षक संतोष द्विवेदी, आरक्षक मिथलेश, मुकेश डेहरिया की सराहनीय भूमिका रही।