पाँच पटवारियों की एक -एक वेतन वृद्धि रोकी
शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही
जबलपुर | कलेक्टर कर्म वीर शर्मा के निर्देशानुसार अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सिहोरा जे. पी. यादव ने रबी 2020-21 में त्रुटिपूर्ण फसल गिरदावरी करने वाले पाँच पटवारियों की एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के आदेश जारी किये हैं। जिन पटवारियों की वेतन वृद्धि रोकी गई है उनमें राजस्व निरीक्षक मंडल मझगवां में पदस्थ पटवारी श्रीमती अभिलाषा पाठक, कृष्ण कुमार दाहिया, सागर कोल्हापुरे एवं रवि पटेल तथा राजस्व निरीक्षक मंडल खितौला में पदस्थ पटवारी आकाश खटीक शामिल है । इन पटवारियों द्वारा की गई त्रुटिपूर्ण गिरदावरी को शासकीय कार्य के प्रति घोर लापरवाही माना गया है तथा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण एवं नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत उनकी एक-एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गई है ।