जबलपुर जिले में आज कोरोना के 170 नये मरीज मिले। तो वहीं कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 119 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए
जबलपुर | कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार इकतीस मार्च को 119 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1613 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 170 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 119 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 625 हो गई है और रिकवरी रेट 91.91 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 170 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 175 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 267 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1283 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 1908 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।