अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त 01आरोपी गिरफ्तार, 1250 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 1 लाख 75 हजार रूपये की जप्त
उड़िया मोहल्ला थाना ओमती निवासी सोनम यादव की है अंग्रेजी शराब
क्राईम ब्रांच एवं थाना ग्वारीघाट की टीम को 1 आरोपी को 25 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब कीमती 1 लाख 75 हजार रूपये के साथ रंगे हाथ पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
जबलपुर | आज दिनाॅक 28-3-21 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वारीघाट भटौली निवासी विक्की ठाकुर अपने घर के पास बगीचे मे बनी टपरिया मे भारी मात्रा मे बेचने हेतु शराब छिपाकर रखे हुये है, सूचना पर क्राईम ब्राचं एवं ग्वारीघाट पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से मुखबिर के बताये अनुसार विक्की ठाकुर के बगीचे में दबिश दी गयी, विक्की ठाकुर बगीचे मे बनी टपरिया के पास मिला, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये बगीचे मे बनी टपरिया की तलाशी ली तो टपरिया के अंदर 25 पेटी शराब की रखी मिली जिसे चैक किया तो प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव अंग्रेजी गोवा शराब कुल 1250 पाव अंग्रेजी शराब कीमती 01 लाख 75 हजार रूपये की जप्त करते हुये उक्त शराब के सम्बंध में पूछताछ की गयी तो विक्की ठाकुर ने उड़िया मोहल्ला थाना ओमती निवासी सोनम यादव के द्वारा उक्त अंग्रेजी शराब रखवाना बताया, विक्की ठाकुर एवं सोनम यादव के विरूद्ध 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये वीरेंद्र उर्फ विक्की ठाकुर उम्र 32 वर्ष को अभिरक्षा मे लेते हुये सोनम यादव की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका -
आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी ग्वारीघाट विजय कुमार परस्ते उप निरीक्षक देवी सिंह ठाकुर , सहायक उप निरीक्षक रंजीत पटेल, क्राईम ब्रांच के प्रधान आरक्षक प्रमोद पाण्डे, अजय पाण्डे, आरक्षक रामगोपाल, राममिलन, ब्रम्हप्रकाश, महेन्द्र पटेल, अजय लोधी, खुमान पटेल की सराहनीय भूमिका रही।