जबलपुर 24 घंटों के दौरान कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जबलपुर 24 घंटों के दौरान कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है

 


जबलपुर | बुधवार 03 मार्च को कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है। कोरोना संक्रमित पाये गये इन व्यक्तियों में महर्षि विद्या मंदिर के पास नेपियर टॉउन निवासी 68 पुरुष, हीरा स्वीट्स के सामने आदर्श नगर नर्मदा रोड रामपुर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, सिविल लाइन निवासी 24 वर्षीय युवक, खेरा मोहल्ला यादव मोहल्ला निवासी 34 वर्षीय महिला, गुप्तेश्वर रोड निवासी 59 वर्षीय पुरूष, नयागांव रामपुर निवासी 57 वर्षीय पुरूष, एसबीआई के पीछे विजय नगर निवासी 67 वर्षीय पुरूष एवं 56 वर्षीय महिला, स्टेट बैंक कॉलोनी चेरीताल निवासी 66 वर्षीय महिला, रामलला मन्दिर के पास शास्त्री ब्रिज निवासी 61, 38 और 31वर्षीय महिला एवं 65, 39 और 38 वर्षीय पुरूष, पाटीदार समाज भवन के पीछे महानद्दा मदनमहल निवासी 59, 33 और 24 वर्षीय महिला, 1 वर्ष का बालक एवं 63 वर्षीय पुरूष, आकांक्षा आशियाना अपॉर्टमेंट नर्मदा रोड निवासी 62 वर्षीय पुरूष, गेट नम्बर चार स्नेह नगर निवासी 22 वर्षीय युवती, जीएस कॉलेज के पास श्री सार्थक अपॉर्टमेंट सिविल लाइन निवासी 56 वर्षीय महिला, आनन्द कॉलोनी संगम कॉलोनी निवासी 44 वर्षीय पुरूष तथा जानकी नगर निवासी 39 वर्षीय महिला शामिल है ।