जबलपुर | सोमवार 01 मार्च को कोरोना पोजिटिव पाये गये संक्रमित व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त हुई है। कोरोना संक्रमित पाये गये इन व्यक्तियों में आनन्द कुंज गढा निवासी 65 वर्षीय पुरूष, प्रोफेसर कॉलोनी माढ़ोताल निवासी 68 वर्षीय पुरूष, अंसार नगर गोहलपुर निवासी 32 वर्षीय पुरूष, घमापुर निवासी 14 वर्षीय किशोरी, नेहरू नगर 68 वर्षीय महिला, मेडिकल कॉलेज में उपचाररत 30 वर्षीय पुरूष, पुलिस स्टेशन के पास कुंडम निवासी 59 वर्षीय पुरूष, चावला अपॉर्टमेंट के पास पारसमनी नेपियर टॉउन निवासी 69 वर्षीय पुरूष एवं 66 वर्षीय महिला, पोंडी गोसलपुर निवासी 21 वर्षीय युवती, शांतिनगर दमोहनाका निवासी 62 वर्षीय महिला, भारत कॉलोनी एलआईसी ऑफिस के सामने मदनमहल निवासी 30 वर्षीय पुरूष, परिश्रम छाया संजीवनी नगर निवासी 60 वर्षीय पुरूष, गली नम्बर एक सदर निवासी 62 वर्षीय पुरूष तथा जेडीए बिल्डिंग निवासी 54 वर्षीय पुरूष शामिल हैं ।