जबलपुर जिले में आज फिर बढ़े कोरोना मरीज तो वहीं 1 व्यक्ति की हुई मौत - Jai Bharat Express

main-logo-1

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

demo-image

जबलपुर जिले में आज फिर बढ़े कोरोना मरीज तो वहीं 1 व्यक्ति की हुई मौत

 जबलपुर जिले में आज कोरोना के 161 नये मरीज मिले । तो वहीं कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने पर 99 व्यक्ति डिस्चार्ज हुए

22_11_2020-coronavirus_21087793
FB_IMG_1617115025419

जबलपुर
| कोरोना से स्वस्थ होने पर आज मंगलवार तीस मार्च को 99 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1728 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 161नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 99 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 17 हजार 506 हो गई है और रिकवरी रेट 92.11 प्रतिशत हो गया है । कल सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 161 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 19 हजार 005 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 265 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 1234 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 1501 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।

Contact Form

Name

Email *

Message *

Contact Form

Name

Email *

Message *