आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 1.72 हजार रुपये की मदिरा बरामद - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 1.72 हजार रुपये की मदिरा बरामद

 


आबकारी विभाग ने बरामद की 1.72 हजार रुपये की मदिरा


जबलपुर | आबकारी विभाग के अमले ने आज गुरुवार को  शराब के अवैध संग्रहण की सूचना पर कुम्हार मोहल्ला गोरखपुर में दबिश देकर मोहित उर्फ शनि चक्रवर्ती के रिहायशी मकान से 29 पेटी में भरी 1450 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 02 पेटी में भरी 100 पाव विदेशी मदिरा गोआ व्हिस्की कुल 279 बल्क लीटर मदिरा बरामद की है।

     आबकारी कन्ट्रोल रूम के प्रभारी जीएल मरावी के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के दौरान आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर  आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जबलपुर के न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है ।

        आबकारी कन्ट्रोल रूम प्रभारी जी एल मरावी के अनुसार कार्यवाही में बरामद की गई मदिरा की अनुमानित कीमत करीब 1लाख 72 हजार रुपये है । कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक रविशंकर यादव, आबकारी आरक्षक अनुराग शर्मा, रमेश इनवाती तथा नगर सैनिक उपस्थित रहे।