ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 05 मार्च शुरू हो रहा रोजगार मेला - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 05 मार्च शुरू हो रहा रोजगार मेला

 


पाटन में रोजगार मेला कल 

JABALPUR रोजगार मेला : सुरक्षा गार्ड, कॉल सेंटर, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एंड मार्केटिंग नौकरियां 

ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला रोजगार कार्यालय एवं राष्ट्रीय आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वावधान में  जिले के पांच जनपद पंचायतों में रोजगार मेला के आयोजन की तिथि व स्थल निर्धारित कर दिया गया है। 

जनपद पंचायत पाटन में रोजगार मेला 5 मार्च को, जनपद पंचायत कुण्डम में 6 मार्च को तथा जनपद पंचायत जबलपुर के ग्राम पंचायत सालीवाड़ा गौर में 8 मार्च को रोजगार मेला आयोजित होगा। जबकि जनपद पंचायत मझौली में रोजगार मेला 9 मार्च को तथा जनपद पंचायत पनागर में रोजगार मेला 10 मार्च को लगेगा। 

रोजगार मेला में निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा डायरेक्ट सेल्स मार्केटिंग, सिक्योरिटी गार्ड, मशीन ऑपरेटर, कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव सहित बीमा अभिकर्ता आदि पद पर साक्षात्कार लेकर चयन किया जायेगा।