Ahmedabad-Mumbai Tejas Express: आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और आपकी ट्रेन आपके गंतव्य स्टेशन पर नहीं रुके तो आप क्या करेंगे? लेकिन ऐसा हुआ है. देश की एक सबसे बेहतरीन ट्रेन Ahmedabad-Mumbai Tejas Express के यात्रियों को कुछ ऐसा ही झेलना पड़ा. दरअसल, अहमदाबाद से मुंबई जान वाली तेजस एक्सप्रेस का अंधेरी में निर्धारित स्टॉपेज है. लेकिन ट्रेन वहां बिना रुके ही आगे बढ़ गई. इसके बाद यात्रियें ने इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी.
इसके बाद ट्रेन को दादर स्टेशन पर रुकवाया गया. दादर में इस ट्रेन का आधिकारिक स्टॉपेज नहीं है. दादर में 42 यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया. इन यात्रियों को अंधेरी स्टेशन पर उतरना था.
पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है. अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि अंधेरी में Ahmedabad-Mumbai Tejas Express में सवार होने वाले यात्रियों का क्या हुआ. अंधेरी में ट्रेन नहीं रुकने की वजह से ये यात्री परेशान हो गए होंगे.