जेल में ही रहेंगे RJD सुप्रीमो लालू यादव, एक बार फिर हाइकोर्ट से नहीं मिली जमानत - Jai Bharat Express

Jai Bharat Express

Jaibharatexpress.com@gmail.com

Breaking

जेल में ही रहेंगे RJD सुप्रीमो लालू यादव, एक बार फिर हाइकोर्ट से नहीं मिली जमानत



 रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. लालू यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी गयी है. ऐसे में अब फिलहाल वे जेल में  ही रहेंगे. बता दें कि दुमका कोषागार से अवैध निकासी मामले में दायर जमानत याचिका पर शुक्रवार को झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई. करीब 3 घंटे तक चली सुनवाई के बाद ये फैसला लिया गया कि फिलहाल आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को जमानत नहीं दिया जाएगा.


लालू यादव के वकील ने कही ये बात


दरअसल, दो महीने हाफ सेंचुरी से कम होने के कारण उनके बेल पिटीशन रिजेक्ट कर दिया गया है. अब दो महीने के बाद फिर से बेल पिटीशन डाला जाएगा. इस संबंध में लालू यादव के वकील प्रभात कुमार ने बताया कि दो महीने बाद फिर से फ्रेश पिटीशन डालना होगा. हाई कोर्ट का कहना है कि आधी सजा की अवधि पूरी करने में अभी दो महीने बाकी हैं.